Tuesday, December 3, 2024
HomeSPORTSविडियो देखकर पैसे कमायें | SPLCASH से ज्यादा पैसे कमाने की ट्रिक...

विडियो देखकर पैसे कमायें | SPLCASH से ज्यादा पैसे कमाने की ट्रिक | Video Dekh Kar Paise Kamayen

कभी सोचा नहीं था की एक दिन ऐसा भी आएगा जब हम अपने मोबाइल पर गाने सुन रहे होंगे और हमारे बैंक अकाउंट में पैसे आरहे होंगे | लेकिन हमारी संस्था “स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन” ने आज ये काम भी कर दिखाया है | अगर आप भी अपने फ़ोन पर रोजाना 4 – 5 घंटा रोज गाने सुनते है या सुनकर पैसे कमाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है |

विडियो देखकर पैसे कमायें | SPLCASH से ज्यादा पैसे कमाने की ट्रिक | Video Dekh Kar Paise Kamayen

यदि आप हर महीने 15000 रुपये कमाना चाहते है तो आपको केबल 5 घंटा रोज अपने फ़ोन से गाने सुनने है और आपको 500 रुपये रोज के हिसाब से 15 हजार रुपये महीने का मिलता रहेगा | यानि की रोज 1 घंटा गाने सुनने का आपको 100 रुपये मिलेगा | लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा | जिसकी पूरी जानकरी आपको इस पोस्ट में मिल जायेगी |

ध्यान रखिये आज पैसे कमाना तो आसान है लेकिन लोग आसान काम को भी सही तरीके से नहीं करते है इसलिए उनको पैसे नहीं मिल पाते है | तो सबसे पहले जानते है की ये पैसे आपको कैसे मिलेंगे और आपको कौन ये पैसे देने वाला है |

जिन लोगों ने SPLCASH.COM पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है और अपने अकाउंट को एक्टिवेट कर लिया है वो लोग अपनी आई डी को लॉग इन करके देखिये | आपके स्क्रीन पर एक इनकम का आप्शन है “Other Income” इसी इनकम में आपको वो इनकम मिलती है जो आपके गाने सुनकर यानी संस्था के Youtube चैनल और संस्था की वेबसाइट का प्रमोशन करने का पैसा मिलता है | आपकी जानकारी के लिए बता दूं मैंने संस्था के चैनल्स और वेबसाइट का प्रमोशन करके पिछले 7 महीने में 17 लाख रुपये से भी ज्यादा की इनकम की है | जिसको आप मेरी विडियो में लाइव देख सकते है |

( विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये )

जिन लोगों को नहीं पता है उनको मैं बता दूं कि जो लोग संस्था की वेबसाइट SPLCASH.COM पर अपना रजिस्ट्रेशन करते है उनको संस्था की तरफ से अपना रजिस्ट्रेशन करने का ही 4 – 4 हजार रुपये मिलता है | अगर आपने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे दिए Register Now बटन को क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है | उसके बाद आप अपनी आई डी को लॉग इन करके अपनी सभी डिटेल्स पूरी कीजिये और SPL टीम को अपनी आई डी एक्टिवेशन REQUEST भेज दीजिये, कुछ देर में ही आपकी आई डी एक्टिवेट हो जाएगी ( अधिकतम 24 घंटे का समय लग सकता है ) और फिर आप लॉग इन करके देखिये आपके SPLCASH अकाउंट में संस्था की तरफ से आपको 4000 रुपये मिल चुका होगा | अब तक इस संस्था से 70 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके है और जिन लोगों ने भी अपना अकाउंट एक्टिवेट कर लिए है उन सभी को 4 – 4 हजार रुपये मिल चुका है |

यदि आप भी “स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन” के YouTube चैनल की विडियो देखकर या संस्था की वेबसाइट विजिट करके इनकम करना चाहते है तो इस पोस्ट में बताई गयी सभी चीजों को अच्छे से समझे और उसके अनुसार काम करें तो आप भी बड़े ही आराम से सिर्फ अपना मोबाइल चलाकर ही 1 लाख से 2 लाख रुपये की इनकम कर सकते है | तो सबसे पहले जानते है की किन लोगों को विडियो देखने का पैसा मिलेगा | तो नीचे दी हुई 10 बातों को आपको फॉलो करना होगा | तभी आपको इनकम होगी अन्यथा नहीं होगी |

1. ये पैसे केबल उन्ही लोगों को मिलेंगे जो लोग स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के साथ जुड़े हुए है |
2. जिन लोगों ने SPLCASH.COM पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपना अकाउंट एक्टिवेट कर लिया है |
3. जिन लोगों के पास 1 स्मार्टफोन है और उसमें जीमेल अकाउंट आई डी बनी हुई है |
4. जो लोग अपने फ़ोन में YouTube उसी जीमेल आई डी से चलाते है जो SPLCASH में रजिस्ट्रेशन के समय डाली थी |
5. जो लोग हर दिन कम से कम 3 घंटा गाने सुनते है और पूरे महीने में कम से कम 100 घंटे तभी पैसा मिलेगा |
6. आप एक दिन में 1 गाने को 1 बार ही सुन सकते है | 24 घंटे में 1 बार से ज्यादा किसी 1 मोबाइल पर सुनने से टाइम दोबारा नहीं जोड़ा जायेगा|
7. किसी भी गाने को स्किप करने या पूरा न सुनने पर उस गाने का पैसा नहीं मिलेगा | और न ही उसका टाइम जोड़ा जाएगा |
8. आप गाना सुनो या मत सुनो लेकिन आपके फ़ोन में गाना पूरा चलना चाहिए | तभी उसका टाइम जोड़ा जाएगा |
9. किसी प्लेलिस्ट के गाने सुनने पर वो एक ही बार में कम से कम 10 मिनट तक चलती रहनी चाहिए |
10. केबल प्लेलिस्ट के द्वारा गाने प्ले करके सुनने से ही पैसे मिलेंगे | किसी भी एक गाने को क्लिक करके सुनने से पैसे नहीं मिलेगे |

यदि आप सिर्फ अपने मोबाइल पर गाने सुनकर ही 15 हजार या 20 हजार रुपये महिना कमाना चाहते है, तो ऊपर बताये गए काम आपको करने होंगे | अगर आपने अपने रजिस्ट्रेशन के समय सही जीमेल आई डी रजिस्टर नहीं की है तो आप अपनी आई डी नंबर के साथ अपनी सही जीमेल आई डी SPL टीम को मेल कर सकते है जिससे वो लोग आपकी आई डी को अपडेट कर देंगे |  अपनी सही आई को चेक करने के लिए आप इस पोस्ट पर नीचे कमेंट लिखिए, आपको कमेंट पब्लिश होने के बाद, यदि आपके नाम के आगे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर अपने आप आजाता है तो आपकी जीमेल आई डी सही है और अगर नहीं आता है तो गलत है | या आपका अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है |

अब बात करते है की ये पैसे आपको किस चीज के मिलेंगे और कैसे मिलेगे |

आपको चैनल का प्रमोशन करने का पैसा मिलेगा, जिससे चैनल की रैंक बढ़ेगी और आपको उस चैनल की रैंक बढ़ाने का पैसा मिलेगा | तो जिन लोगों के पास ऊपर बताई सभी चीजें है उन लोगों के लिए में नीचे SPL MUSIC चैनल की एक प्लेलिस्ट का लिंक दे रहा हूँ | आपको क्या करना है की जब भी आपको समय मिले आप इस प्लेलिस्ट के लिंक को क्लिक कर दीजिये और आपके मोबाइल मैं YOUTUBE पर गाने चलाना शुरू हो जाएगा | फिर आपको उनको चलते रहने देना है और आपको हर दिन यही काम करना है | 24 घंटे बाद आप दोबारा से उन्ही गानों को सुन सकते है तो आपका समय दोबारा से काउंट होने लगेगा |

ध्यान रहे आपको केबल SPL MUSIC चैनल के गाने सुनने का ही पैसा मिलेगा | किसी अन्य चैनल की विडियो देखने और गाने सुनने का पैसा नहीं मिलेगा |

गाने सुनाने के लिए नीचे दिए Play Now बटन को क्लिक कीजिये |

PLAY NOW

अगर आप और ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आप इस प्लेलिस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास अपने मोबाइल से शेयर करें, जिससे जितने ज्यादा लोग आपके द्वारा शेयर किये लिंक को क्लिक करके गाने सुनेंगे और यदि उन लोगों ने SPLCASH पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा रखा है तो उनके सुनने का भी टाइम आपके खाते में जुड़ेगा जिससे आपके 100 घंटे बहुत जल्दी पूरे हो जायेंगे | मैंने यही काम करके सबसे ज्यादा पैसे कमायें है | मैं हर दिन अपने मोबाइल से Whatsapp, फेसबुक और अनेक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस प्लेलिस्ट और उन विडियो के लिंक शेयर करता रहता हूँ जिनसे मुझे पैसे मिलते है |

यदि आपका वाच टाइम  यानी विडियो देखने का समय SPL GROUP के सभी चैनल्स पर पढ़ी विडियो के समय से अधिक हो जाता है तो फिर आपको SPL ग्रुप के किसी भी चैनल की विडियो देखने और शेयर करने पर हर बार पैसे मिलेगे | मैंने अब तक SPL GROUP के सभी चैनल्स पर पढ़ी हुई विडियो को कम से कम 50-50 बार देख लिया होगा, इसलिए मेरा वाच टाइम इतना ज्यादा हो गया है की में अगर किसी एक विडियो को भी पूरा देख लेता हूँ तो मुझे उसका भी पैसा मिलता है |
इसके लिए आपको बस थोड़ा सा काम रोजाना करना होता है और उससे ही आपको बहुत अच्छी इनकम होती रहती है | सबसे पहले तो आपने SPL GROUP के जितने भी 22 YouTube चैनल है उनको सब्सक्राइब कर रखा हो और उनका वेल आइकॉन दबा कर ऑल नोटीफिकेशन ऑन कर दिया हो, जिससे जब भी किसी चैनल पर कोई भी विडियो उपलोड होती है उसका नोटीफिकेशन आपके मोबाइल पर तुरंत आजाये और आप उस विडियो को तुरंत देख लें | इससे आपको विडियो में बताई गयी जानकारी भी मिल जायेगी और विडियो देखने का पैसा भी आपके SPLCASH अकाउंट में जुड़ जाएगा |

अगर आपने सभी तक SPL GROUP के सभी YouTube चैनल्स को सब्सक्राइब नहीं किया है तो आप यहाँ “All Channels” पर क्लिक करके देखें और जिन चैनल्स को आपने सब्सक्राइब नहीं किया है उनको तुरंत करलें, वेल आइकॉन को जरूर दबा दें, जिससे आपको प्रत्येक विडियो का पता चल सकें | आपको जो चैनल इस आल चैनल्स लिस्ट को क्लिक करके दिखाई देंगे, उनके अलावा कोई भी अन्य चैनल SPL ग्रुप का नहीं है | बहुत से लोगों ने हमारे नाम से फेक चैनल बना रखे है तो ऐसे चैनल को सब्सक्राइब न करें | और ना ही उन चैनल्स की विडियो को देखें |
All SPL Group Channel List

यदि आप चाहते है की आपको SPL GROUP के किसी भी चैनल की विडियो देखने का पैसा मिलने लग जाएँ तो आप सिर्फ एक बार SPL GROUP के सभी चैनल की विडियो को एक-एक करके पूरा – पूरा देख लीजिये | फिर में आपको गारंटी से लिख कर दे सकता हूँ की आप केबल SPL ग्रुप के चैनल्स की विडियो देखकर ही 50 हजार से 5 लाख रुपये महिना तक कमा सकते है उसके लिए आपको सभी विडियो को पूरा – पूरा देखना है और लाइक करके ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास शेयर करना है, जितने ज्यादा लोग आपके शेयर किये लिंक को क्लिक करके विडियो देखेंगे उतना ज्यादा आपका वाच टाइम बढेगा और आपको उतना ज्यादा पैसा मिलेगा |

ध्यान रहे :- आपको पैसे तभी मिलेंगे जब आपका लास्ट 30 दिन का वाच टाइम कम से कम 100 घंटे हो और जैसे ही 30 दिन के अन्दर 100 घंटे या उससे अधिक का वाच टाइम पूरा हो जाएगा तो आपके वॉलेट में पैसे आजायेंगे, 100 घंटे से कम होने पर पैसे नहीं आएंगे | या फिर आपने सभी SPL चैनल्स की विडियो को पूरा-पूरा देख लिए हो तो भी हर महीने आपके वॉलेट में पैसे आते रहेंगे | ये पैसे आपके वॉलेट में पूरे महीने के 1 बार में ही आते है रोज नहीं आते है |

आशा करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी जानकरी आपको जरूर पसंद आई होगी, किसी भी अन्य जानकारी या सुझाब से लिए मुझे नीचे कमेंट में लिखकर जरूर बताएं |

अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे बटन को क्लिक कीजिये |

Register Now

नीचे दिए पोस्ट को भी पढ़िए :-

गरीब लोगों को पैसे बाँटने की नौकरी, सैलरी 30 हजार रुपये महिना |

SPLCASH ID से 4000 रुपये को कैसे निकालें ?

10 बेरोजगार बताने का मिलेगा 2 करोड़ रुपये !

विडियो देखिये :-

मेहनत करोगे तो गरीब ही रहोगे ! अब ऐसे कमाओं खूब पैसा !

मोबाइल से करो ये काम मिलेगा 500 रुपये घंटा ! 

आपके पास मोबाइल है तो मिलेगा 30 हजार रुपये महिना

IFrame

RELATED ARTICLES

17 COMMENTS

    • जानकारी बहुत अच्छी लगी हमने सभी चैनल को सब्सक्राइब कर लिया है सर आपके बताए अनुसार काम कर रहा हूं

  1. नमस्कार दोस्तो🙏🙏🙏
    क्या आप कम समय में घर पर ही रहकर,केवल मोबाइल से वीडियो बनाकर,वीडियो देखकर ,ब्लाग्स पढ़कर पैसा कमाना चाहते हैं,तो आज ही संस्था SPL live learning से लाईफ टाईम जुड़े।

    SPLCASH Registration Link:👇👇👇👇 https://www.splcash.com/register?uid=121
    800 Rs संस्था मे जमा कर,splcash id एक्टीवेट करें।

    👉👉Spl stuty में रजिस्ट्रेशन करने का लिंक ,👇👇 http://www.splstudy.com/login?ref=8962803353 200 Rs संस्था मे जमा कर,splcash id एक्टीवेट करें।

    ✳️Aapka subhchintak
    Narendra ku soni
    Splcash sponcer id-121

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular