हमारे पूरे विश्व ने आज विकास की ऊंचाइयों को छू लिया है,हर वो वस्तु जिससे मनुष्ये को लाभ होता है हमने उन सब चीज़ों को पा लिया है,परन्तु जिसकी मनुष्ये को सबसे ज्यादा ज़रुरत होती है सफलता के लिए उसे वह भूल गया है-जो है पाजिटिविटी|आज हर व्यक्ति में हमें सिर्फ और सिर्फ नेगेटिविटी(Negativity) ही देखने को मिलती है|पाजिटिविटी से मनुष्ये का नाता आज बिलकुल ही टूट सा गया है|ये बात हमें बिलकुल भी नहीं भूलनी चाहिए कि यदि हमारे माइंड(Mind) में नेगेटिविटी बसी हुई है तो हम कभी भी किसी काम में सफल नहीं हो सकते हैं|इसीलिए यदि आप पाजिटिविटी को अपना दोस्त बनाना चाहते हैं,तो इस पोस्ट(Post) में आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताए गए हैं जिन्हें फॉलो(Follow) करके आप अपने माइंड में पाजिटिविटी का संचार कर सकते हैं|
कभी भी कैसी भी परिस्थितियों से न डरें
देखिये आजकल इंसान में ये सबसे बड़ी कमी हो चुकी है,की वो परिस्थितियों से डर जाते हैं,जैसे कभी बिज़नेस(Business) में कुछ लॉस(Loss) हो गया तो वो रोने लगते हैं,जबकि इंसान की लाइफ में कभी भी कैसी भी प्रॉब्लम आ जाये उसे कभी भी रुकना नही चाहिए या रोना नहीं चाहिए क्यूंकि ऐसा करने से आपके माइंड में ये धारणा बन जाती है की आप ये काम दुबारा नहीं कर सकते और फिर आपके माइंड में नेगेटिविटी का आगमन हो जाता है|इसीलिए आपकी लाइफ में बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम क्यों न आ जाये,चाहे आपका कितना भी बड़ा लॉस(Loss) क्यों न हो जाए आपको कभी भी घुटने नहीं टेकने हैं,बस आपको यही सोचना है की मैं ये काम दुबारा कर लूंगा और इस बार और अच्छे से करूँगा|क्यूंकि ऐसी सोच रखने से आपके माइंड में पाजिटिविटी का जन्म होता है|इसीलिए कभी भी कैसी भी परिस्थितियों से न डरें|

नेगेटिव(Negative) लोगों से दूर रहे
देखिये ये बात भी आपके माइंड पर बहुत बड़ा इफ़ेक्ट डालती है की आप कैसे लोगों के साथ दोस्ती रखते हैं,इस दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं पहले जो हर काम के लिए ना(No) बोलते हैं और दूसरे जो हर काम के लिए हाँ(Yes) बोलते हैं|जो लोग हर काम के लिए ना करते हैं तो ऐसे लोग नेगेटिव लोगों की श्रेणी में आते हैं,जबकि जो हाँ करते हैं वो पॉजिटिव लोगों की श्रेणी में आते हैं|तो आपको हमेशा ऐसे लोगों से दोस्ती करनी है जो पाजिटिविटी रखते हों,जिससे आप के माइंड में भी हमेशा पाजिटिविटी ही रहे|और आप कभी भी कोई भी काम कर सकें किसी भी काम के लिए ना(No) बिलकुल भी न कहें|

किसी भी काम के लिए ज्यादा न सोचें
देखिये ज्यादा सोचना भी एक नेगेटिविटी का साइन(Sign) होता है,क्यूंकि जब आप किसी काम को करने से पहले उस काम बे बारे में ज्यादा सोचते हैं तो आपके माइंड में प्रेशर(Pressure) बढ़ता है और फिर आप उस काम को ठीक से नहीं कर पाते हैं,जिस कारण आपका काम बिगड़ जाता है|और जब आपका वो काम बिगड़ जाता है तो आप डिप्रेस्ड(Depressed) हो जाते हैं जिससे आप नेगेटिविटी का शिकार बन जाते हैं|इसीलिए किसी भी काम को करने से पहले सोचिये पर ज्यादा बिलकुल भी न सोचें जिससे आपका माइंड ठण्डा रहे और आप पोसिटीविली(Positively) उस काम को कर सकें|

तो अगर आप भी चाहते हैं आपके माइंड में हमेशा पॉजिटिव थॉट्स(Thoughts) ही रहें कभी भी आप नेगेटिविटी का शिकार न बनें तो इन टिप्स को एक दम अच्छे से याद कर लीजिये|
THINK POSITIVE BE POSITIVE