सफल और असफल लोगों में ज्यादा अंतर नहीं होता है | सफल व्यक्ति अपनी समझ से कुछ चीजों का सही अर्थ समझ लेता है और वो एक सफल व्यक्ति बन जाता है, जबकि असफल व्यक्ति भ्रम को सच समझ लेता है और वो असफल ही रह जाता है | तो आज की इस पोस्ट में हम उन चार चीजों के बारें में जानेंगे जो होती तो एक जैसी है लेकिन दोनों में बहुत बड़ा अंतर होता है | जो व्यक्ति इस अंतर को समझ लेता है वो कामयाब और अमीर बन जाता है और जो भ्रम को ही सही समझ लेता है वो असफल और गरीब ही रह जाता है |
असफल लोग इन चार चीजों में अंतर नहीं कर पाते है | Unsuccessful people cannot differentiate these 4 things
हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपने जीवन में एक बड़ी सफलता प्राप्त करे और पूरी दुनियां में उसका नाम हो लेकिन ऐसा सिर्फ कुछ लोगों के साथ ही होता है बाकी सब गरीब ही रह जाते है | इन सबके पीछे सिर्फ चार चीजें होती है | जिनमें से 2 सही होती है और 2 केबल हमारा भ्रम होता है | और जो व्यक्ति भ्रम को सही मान लेता है वो गरीब रह जाता है और जो व्यक्ति सही चीजों को पहचान लेता है वो अमीर बन जाता है |
सबसे पहले जानते है वो चार चीज कौन – कौन सी है और फिर एक – एक करके ये जानेंगे की उनमें क्या अंतर है और हमें किस को सही मानना चाहिए | तो वो चार चीजें है जो हम और आप सभी सफलता प्राप्त करने या अमीर बनने के लिए करते है | लेकिन जो लोग गरीब रह जाते है वो लोग वो काम नहीं करते है जो अमीर करते है | तो आप क्या करते है –
आप मेहनत करते है | या आप काम करते है |
आप पैसे कमाते है | या आप टाइमपास करते है |
मैंने आपको ऊपर चार चीजें बताई है ये वो चार काम है, जिनको हम सभी करते है | अगर मैं, आपसे कहूं की आप क्या – क्या करते है तो आपका जबाब हो सकता है कि “मैं सब कुछ चारों काम करता हूँ |” या फिर आपका जबाब होगा कि – “मैं काम करता हूँ और पैसे कमाता हूँ |”
यदि आपने ऊपर बताएं दोनों ही जवाबों में से कोई जबाब दिया है तो इसका अर्थ है आप एक बहुत बड़े भ्रम में जी रहे है और आप अगर इसी भ्रम में रहे तो कभी भी अमीर नहीं बन पाएंगे और आपकी पूरी जिन्दगी गरीबी में ही निकल जायेंगी | तो चलिए एक – एक करके इन चारों में अंतर क्या है वो जान लेते है और फिर आप मुझे नीचे कमेंट में लिखकर बताना की अभी आप क्या करते है |
1. आप मेहनत करते है या आप काम करते है :-
मेहनत तो हम सभी करते है | लेकिन यहाँ सबसे बड़ा सवाल ये है कि हम मेहनत करते क्यों है ? तो इसका सबसे सही जबाब है – हम किसी काम को करने के लिए मेहनत करते है | अगर हम जिस काम के लिए मेहनत करते है वो काम हो जाएँ तो हमारी मेहनत सफल हो जाती है और अगर वो काम न हो तो इसका अर्थ ये है की हमने मेहनत सही से नहीं की है | जैसे –
एक विद्यार्थी मेहनत करता है परीक्षा में पास होने के लिए और परीक्षा पास करना उसका काम हैं |
किसान खेत में मेहनत करता है और फसल प्राप्त करना उसका काम है |
ऊपर मैंने आपको दो उदहारण दिए है, जिसमें एक विद्यार्थी अच्छे नंबर से परीक्षा में पास हो जाता है तो हम सभी बोलते है की उसने बहुत मेहनत की है | तो यहाँ उसका काम पूरा हो चूका है | काम उसे कहते है जो हमारी मेहनत से प्राप्त परिणाम होता है | लेकिन जो विद्यार्थी फेल हो जाता है उसको हम बोलते है कि उसने सही से मेहनत नहीं की थी | अगर वो भी अच्छी मेहनत करता तो पास हो जाता | अगर वो दोबारा से अच्छी मेहनत करेगा तो जरूर पास हो जाएगा | तो अब आप कुछ समझे यानि जिस काम के लिए आपने मेहनत की है और वो काम नहीं होता है तो इसका अर्थ है की आपने मेहनत सही से नहीं की है और आपको दोबारा से अच्छी मेहनत करनी चाहिए | इसी प्रकार कोई किसान खूब मेहनत करके खेती करता है और उसकी फसल अच्छी नहीं होती है तो उसकी मेहनत में कोई न कोई कमी है और उसको फायदा होने की जगह नुक्सान ही झेलना पड़ेगा |
हम सभी मेहनत इसलिए करते है जिससे हमें कामयाबी या सफलता मिल सके और हम भी एक अमीर व्यक्ति बन सकें | सफल होना या अमीर बनना हमारा काम है | अगर हम मेहनत करने के बाद भी अमीर नहीं बनते है तो इसका अर्थ है कि हमने कोई काम ही नहीं किया है | ध्यान रखिये – “सफलता काम करने से मिलती है मेहनत तो केबल उस काम को करने के लिए किया गया एक प्रयास मात्र है |” जिसको सभी करते है, लेकिन जो काम करते है वही सफल और अमीर बनते है | अगर आप अभी तक अमीर नहीं बने है तो इसका यही अर्थ है कि आपने अभी तक कोई काम नहीं किया है और आपने अभी तक अमीर बनने का सही प्रयास भी नहीं किया है | या यूँ कहें की आपको कोई काम करने या अमीर बनने के लिए और अधिक मेहनत करने की जरूरत है |
इसको आप एक और तरीके से समझ सकते है –
यदि आप किसी काम को करने के लिए मेहनत करते है और आपके जानने वाले लोग या जिन लोगों के सामने आप मेहनत करते है वो लोग आपकी मेहनत की तारीफ करते है तो ये समझिये की आप अभी केबल मेहनत ही कर रहे है और आपका काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है | यानी कि आपने अभी तक कोई काम ही नहीं किया है |
यदि आपके आस – पास के लोग या जानने वाले लोग आपको मेहनत करता हुआ नहीं देखते है और पूरी दुनियां के लोग आपके बारे में बोलते है कि उसने ये काम किया है तो समझ लीजिये की आप काम करते है |
ध्यान रखिये – हर अमीर व्यक्ति काम करता है, मेहनत नहीं | और हर गरीब व्यक्ति मेहनत करता है काम नहीं |
आशा है अब आप समझ गए होंगे की आप काम करते है की मेहनत करते है |
अब देखते है दूसरा आपका भ्रम है या सच –
आप पैसे कमाते है | या आप टाइमपास करते है | :-
आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि मैं पैसे कमाता हूँ और तुम टाइमपास करते हो | लेकिन ये सच नहीं है, कभी – कभी ये कहने वाला भी टाइमपास ही कर रहा होता है, लेकिन उसको एक बहुत बड़ा भ्रम होता है कि मैं पैसे कामता हूँ |
इसको सही से समझने के लिए हमें ये समझना होगा की पैसे कमाने में और टाइमपास करने में क्या अंतर है | सबसे पहले समझते है टाइमपास कैसे लोगों को बोलते है |
टाइमपास करने वाले लोग :-
टाइमपास का अर्थ होता है समय का गुजारा करना | एक इन्सान के पास कितना समय होता है | कहने के लिए तो हर इंसान के पास पूरे 100 साल का समय होता है लेकिन न तो कोई सौ साल तक जिन्दा रहता है और न ही कोई 100 साल तक काम कर सकता है | हर व्यक्ति के पास उसकी उम्र के 21 वे से साल से लेकर 60 वे साल के बीच का ही समय होता है यानी कुल मिलकर 40 साल का समय | आपको जो कुछ भी करना है वो इन्ही 40 साल में करना है | अब आपको इन 40 साल में क्या – क्या करना है – आज की महंगाई के हिसाब से :-
- आपके माँ – बाप ने जो 20 साल आपकी परवरिश की है उनका कर्ज भी चुकाना है | कम से कम 20 लाख रुपये
- अपनी शादी करनी है और उसके खर्चे का भी इंतजाम करना है | कम से कम 20 लाख रुपये
- अपनी बीबी का खर्चा भी उठाना है | कम से कम 60 लाख रुपये
- अपने 4 बच्चों को भी पालना है | 20 लाख प्रति बच्चें के हिसाब से 1 करोड़ रुपये
- आपके 4 बच्चों की पढ़ाई का खर्चा | 20 लाख प्रति बच्चें के हिसाब से 1 करोड़ रुपये
- अपने रहने के लिए मकान बनवाना है | कम से कम 1 करोड़ रुपये
- एक अच्छी गाड़ी और अन्य वाहन मोटर साइकिल आदि | कम से कम 20 लाख रुपये
- दबाई – गोली बीमारी आदि के खर्चे | कम से कम 20 लाख रुपये
अभी ऊपर जो भी खर्चे मैंने आपको बताएं है वो है 4 करोड़ 40 लाख रुपये | जो आपके द्वारा कमायें गएँ पैसे में से खर्च होंगे | उसके अलावा प्रत्येक व्यक्ति अपनी कमाई का 33 प्रतिशत पैसा खुद खर्च कर देता है | जो बनता है 1 करोड़ 45 लाख रुपये | जिसमें आप 15 लाख रुपये ऐसे खर्चे भी जोड़ लीजिये जो फालतू में हो जाते है |
टोटल हो गया पूरा 6 करोड़ रुपये |
यानी आपको अपनी 40 साल की जिंदगी में प्रत्येक साल 15 लाख रुपये कमाना होगा जो महीने का बनता है – 1 लाख 25 हजार रुपये महीने | यानी कि आज की महंगाई के हिसाब से ही यदि आपको अपनी जिंदगी का टाइमपास सही से करना है तो उसके लिए भी आपकी महीने की इनकम कम से कम 1 लाख 25 हजार रुपये महिना होनी चाहिए |
अब यदि आपकी महीने की इनकम 1 लाख 25 हजार रुपये से भी कम है तो फिर आप उन टाइमपास लोगों में भी नहीं हो जो कम से कम अपनी जिन्दगी में टाइमपास तो कर रहे है और पैसे कमाना तो बहुत दूर की बात है | तो मेरे कहने का अर्थ है की आज की डेट में जो लोग 1 लाख से डेढ़ लाख रुपये महीने कमा रहे है उनको टाइमपास बोलते है और जो लोग 1 लाख रुपये महीने से भी कम कमा रहे है ऐसे लोगों को मजदूर बोला जाता है | और ऐसे लोग कभी भी अपनी जिंदगी को अपने सपनों के साथ नहीं जी पाते है | ये हमेशा कम में ही संतुष्ट रहने वाले लोग होते है या फिर अपनी इच्छाओं को मारते रहते है या इनके सपने कभी पूरे ही नहीं हो पाते है |
पैसे कमाने वाले लोग :-
अब बात आती है उन लोगों की जिनको हम पैसे कमाने वाले लोग बोलते है | कोई भी व्यक्ति पैसे तभी कमा सकता है जब उसके खर्चे पूरे होने के बाद भी उसके पास पैसे बचें रहें | तो जैसे मैंने, आपको ऊपर टाइमपास लोगों के खर्चे बताएं है जो आज की महंगाई दर के हिसाब से कम से कम है | लेकिन व्यक्ति को पूर्ण रूप से अपनी व्यवस्था बनाने के लिए कम से कम डेढ़ लाख से 2 लाख रुपये महीने की इनकम करनी होगी | जब जाकर आप एक सुखी परिवार की तरह रह सकते है | तो जो व्यक्ति 2 लाख रुपये महीने से ज्यादा कमाते है ऐसे लोगों को ही हम बोल सकते है कि वो पैसे कमाते है | तभी तो वो अपने खर्चे करने के बाद कुछ पैसे बचा सकते है और हमारे बचे हुए पैसे को ही हम बोलते है कि मैंने अपने जीवन में इतने पैसे कमा लिए है | अपनी इच्छाओं को मारकर बचाए हुए पैसे को कमाया हुआ पैसा नहीं बोला जाता है | ऐसे तो एक भीखारी भी 1 से 2 लाख रुपये इकठ्ठा कर ही लेता है या कोई भी गरीब से गरीब भी |
ऊपर दिए आंकड़ों के आधार पर ही भारत के लोगों को 4 श्रेढ़ीयों में बंटा गया है –
- 3 प्रतिशत लोग पैसे कमाते है |
- 11 प्रतिशत लोग टाइमपास करते है |
- 70 प्रतिशत लोग मजदूर और गरीब है |
- 9 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से भी नीचे है |
- 5 प्रतिशत लोग भर पेट भोजन भी नहीं कर पाते है |
अब आप खुद ही सोच लीजिये की आप कहा पर फिट होते है | आप मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको ज्यादा पैसे कमाने हो तो नीचे दिए पोस्ट को पढ़िए |
सिर्फ 7 स्टेप में 2 करोड़ कमाये | आप गारंटी से कमा सकते है | सिर्फ एक बार विश्वास करके काम कीजिए |
अपने मोबाइल से कमाए 10 हजार रुपये रोज |
ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग या टाइपिंग करके कमायें लाखों रुपये महिना |
गरीब लोगों को पैसे बाँटने की नौकरी, सैलरी 30 हजार रुपये महिना |
SPLCASH ID से 4000 रुपये को कैसे निकालें ?
10 बेरोजगार बताने का मिलेगा 2 करोड़ रुपये !
विडियो देखिये :-
मेहनत करोगे तो गरीब ही रहोगे ! अब ऐसे कमाओं खूब पैसा !
Very nice information sir
Very good.
Gurudev sadar pranam
Good information sir jee
सर बहुत अच्छा लगा ओर वास्तविक भी है।
Very good
बहुत अच्छी जानकारी।
Nice blog post.
Kya sahi samjhaya…👌
Very nice
Main ismein jurhana chahta Hun
Main tere Ghar ka ladka Hun main judna chahta Hun humko Paisa Kami hai