अक्सर करके लोग पूंछते है की एक बेरोजगार व्यक्ति को संस्था “स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन” में रोजगार दिलवाने का या रजिस्ट्रेशन कराने का कितना रूपया मिलता है | तो आज की इस पोस्ट में आप यही जानेंगे |
एक बेरोजगार का SPLCASH में रजिस्ट्रेशन कराने का कितना रुपया मिलता है |
सबसे पहले तो मैं आपको बता हूँ कि अगर आप अपनी स्पोंसर आई डी से किसी बेरोजगार व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन SPLCASH में करवाते है तो आपको पूरा 20 लाख रुपये मिलता है | अब आगे जानते है की बेरोजगार किसे कहते है और आपको ये 20 लाख रुपये किसी बेरोजगार का रजिस्ट्रेशन कराने के कितने दिन में मिल जाएगा |
बेरोजगार :-
बहुत से लोगों को यही नहीं पता है कि बेरोजगार किसे कहते है | हर किसी व्यक्ति को लोग बेरोजगार समज लेते है जिसकी नौकरी नहीं लगी है | तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है | बेरोजगार केबल ऐसे व्यक्ति को बोला जाता है जिसको काम करने का मौका मिले तो वो काम करके पैसे कमाना शुरू कर देता है | जबकि सभी लोग ऐसा नहीं करते है | मानकर चलिए 2 लोगों ने बहुत अच्छी पोस्ट ग्रेजुएट तक की पढ़ाई की और दोनों में से किसी की भी नौकरी नहीं लगी | उनमें से पहला व्यक्ति नौकरी का इन्तजार करने लग गया और दुसरे व्यक्ति ने सब्जी बेचने की रेडी लगाना शुरू कर दिया और हर दिन 500 रुपये से 1000 रुपये कमाने लग गया तो अब आप बताओ इन दोनों में से अब कौन बेरोजगार है | पहला जो नौकरी लगने का इन्तजार कर रहा है या दूसरा जिसने सब्जी बेचना शुरू कर दिया है | मुझे पता है आप एक मिनट में समझ गए होंगे की दुसरे वाले के पास तो अब रोजगार है, सिर्फ पहले वाला ही बेरोजगार है | लेकिन अगर आप ऐसा सोचते है तो आपका अंदाजा बिलकुल ही गलत है | अगर कोई बेरोजगार है तो वो दूसरा वाला व्यक्ति है जो अभी सब्जी बेचकर अपना गुजरा कर रहा है | जबकि दुसरे वाले को हम बेरोजगार नहीं बल्कि निठल्ला बोलेंगे |
इसलिए अगर किसी को नौकरी देनी है तो उस व्यक्ति को दो जो अभी सब्जी बेचकर अपना गुजरा कर रहा है वो आपके काम का व्यक्ति है | जबकि पहले वाला जो नौकरी का इन्तजार कर रहा है उसको नौकरी देदी तो वो आपका कोई भी काम सही से नहीं करेगा | क्योंकि उसका दिमाग ही नहीं चलता है वो तो सिर्फ किसी ऐसी नौकरी के इन्तजार में बैठा है जहाँ से उसे फ्री में पैसे आते रहे |
तो समझ गएँ आपको संस्था में केबल ऐसे लोगों के रजिस्ट्रेशन ही कराने है जो व्यक्ति कम से कम 10 लोगों के और रजिस्ट्रेशन करा सके और ऐसे लोगों को ही संस्था बेरोजगार व्यक्ति मानती है | और बेरोजगार व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन करने का ही आपको 20 लाख रुपये मिलता है |
20 लाख रुपये कब मिलेगा :-
जैसे की आपको पता है संस्था केबल ऐसे ही लोगों को बेरोजगार मानती है जो अपनी स्पोंसर आई डी से कम से कम 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन करा दे | जिसके लिए संस्था ने 7 लेवल बनायें है | जिसमें आपको अपने पहले लेवल पर पहुँचने के लिए कम से कम 10 बेरोजगार लोगों के रजिस्ट्रेशन करवाने होते है | उसके बाद जिन 10 लोगों के रजिस्ट्रेशन आपने कराएँ है वो भी अपने पहले लेवल पर पहुँच जाते है और आगे 7 लेवल तक सभी लोग अपने – अपने पहले लेवल पर पहुँच जाते है | तो आपको आपके 7 लेवल पूरे होने तक संस्था की तरफ से पूरा 2 करोड़ रुपये मिल जाएगा | जिसमें आपने केबल 10 बेरोजगार लोगों के ही रजिस्ट्रेशन कराएँ है | इस प्रकार एक बेरोजगार व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन कराने का आपको पूरा 20 लाख रुपये मिलता है | अब आप 10 बेरोजगार लोगों के रजिस्ट्रेशन करने में कितना समय लगाते है और आपने जिनका रजिस्ट्रेशन किया है वो कितने दिन में करते है ये इस बात पर निर्भर करता की आपको कितने दिन में मिल जाएगा | जिस दिन आपके 7 लेवल पूरे हो जायेंगे उस दिन तक आपके द्वारा कराएँ गएँ प्रत्येक रजिस्ट्रेशन के हिसाब से 20 – 20 लाख रुपये मिल चूका होगा |
फर्जी रजिस्ट्रेशन :-
कुछ लोग अपना लेवल – 1 पूरा करने के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन करा देते है | इसकी पहचान संस्था को तुरंत हो जाती है | क्योंकि अगर आपने किसी व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन कराया है और उसने 10 लोगों के रजिस्ट्रेशन अपनी स्पोंसर आई डी से 10 लोगों के रजिस्ट्रेशन नहीं कराएँ है तो ऐसे लोगों के रजिस्ट्रेशन को संस्था फर्जी रजिस्ट्रेशन मानती है और ऐसे व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन कराने का आपको 20 लाख रुपये नहीं बल्कि मात्र 200 रुपये ही मिलेगा | यदि वो आगे काम करता है तो अपने आप आपके SPLCASH अकाउंट में पैसे आते रहेंगे और SPLCASH अकाउंट से आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है |
इस प्रकार यदि हर व्यक्ति कोई और काम न करे केबल 10 बेरोजगार लोगों के रजिस्ट्रेशन ही करा दे तब भी वो और उसकी टीम के प्रत्येक व्यक्ति को संस्था की तरफ से 2 – 2 करोड़ रुपये अभी को मिल जायेगा | और जो व्यक्ति 10 बेरोजगार लोगों को भी नहीं खोज सकता है उसको आप कैसे बेरोजगार बोल सकते है |
आशा करते है अब आपको पता चल गया होता की एक बेरोजगार का रजिस्ट्रेशन कराने का पूरे 7 लेवल में आपको 20 लाख रुपये मिलता है | अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए आर्टिकल्स को भी पढ़ सकते है |
आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए रजिस्टर बटन को क्लिक कीजिये |
Very good nice sir
One can registered any one ,but registered person how much time will alive on the system.
But system is system
Very good
Thank you
Nice
Nice information
Good
Apne bahut hi acchi jankari di h sirji thanku
Very Good information To All Person
Good
अच्छा ब्लॉग पोस्ट है।
Thank you sir ji so thank you so very much
Good information.
Good job
Very good jankari sir ji
Nice blog post.
Super
Good sir👍👍👌👌👌👌
This is very good and important note and it’s too fine that is who is unemployed
Very nice information sirji
Very good info sir.
Good Jankari sir ji