देखिये कोई भी व्यक्ति अपने काम में कब सफल होता है ? जब वो गैर मन से काम करता है तब,या जब वो दिल से काम करता है जब ? तो आपका जवाब तो हमे पता नहीं पर,इसका सही जवाब है- जब वो दिल से या अपने पूरे मन से काम करता है तब | ये सवाल हमने आपसे इसीलिए पूछा है क्यूंकि,जो व्यक्ति हमारी इंग्लिश मीनिंग सीरीज में बताई गयी मीनिंग को याद नहीं कर रहे हैं या बस फॉर्मेलिटी पूरी कर रहे हैं पोस्ट को पढ़कर,तो ऐसे लोग इंग्लिश नहीं सीख सकते हैं,पर जो व्यक्ति पूरे दिल से या लगन से उन मीनिंग को याद कर रहें हैं,तो ऐसे लोग तो जरूर इंग्लिश सीख जाएंगे | तो ये हमारी इंग्लिश मीनिंग सीरीज की छठी पोस्ट है,और इसमें आपको फूलों के नाम के बारे में बताया गया है,की किस फूल को इंग्लिश में क्या कहते हैं |
Flowers Name
1- Bud – कली
2- Balsam – गुल मेहँदी
3- Creeper – लता
4- Chrysanthemum – गुलदाउदी
5- Daisy – गुलबहार
6- Hibiscus – गुड़हल
7- Jasmine – चमेली
8- Lily – कुमुदिनी
9- Lotus – कमल
10- Magnolia – मैगनोलिया
11- Marigold – गेंदे का फूल
12- Narcissus – नरसी का फूल
13- Oleander – कनेर
14- Periwinkle – सदाबहार
15- Poppy – पोस्ता
16- Prickly pear – नागफनी
17- Rose – गुलाब का फूल
18- Sunflower – सूरजमुखी
19- Touch-me-not – छुई मुई
तो अब आपको पता चल गया होगा की किस फूल को इंग्लिश में क्या कहते हैं | इन मीनिंग को अच्छी तरह से याद करलें, और हमारी इंग्लिश मीनिंग सीरीज को दिल से प्यार दें, जिससे की हम अपना काम पूरे मोटिवेशन के साथ कर सकें,और आपके लिए और भी ज्यादा मानिग ला सकें |