कभी आपके मन में ये विचार नहीं आया की नियम क्यों बनायें जाते है ? हो सकता है आपको भी कभी न कभी किसी नियम से परेशानी महशूस हुई होगी | जो लोग SPLCASH से जुड़कर संस्था “स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन” के साथ काम करना चाहते है उनको इस संस्था से पैसे कमाने के लिए कम से कम 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है | जब तक आप अपने रिफरेन्स से 10 लोगों के रजिस्ट्रेशन नहीं करा देते है तब तक आपको इस संस्था से कोई बेनिफिट या पैसे नहीं मिलते है | तो आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की अगर आपको बिना 10 लोगों के रजिस्ट्रेशन के सभी फायदे मिल जाएँ तो क्या होगा ?
SPLCASH में 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन करना जरूरी न हो तो क्या होगा ?
आज आप जानेंगे की यदि आप 10 लोगों के रजिस्ट्रेशन अपनी स्पोंसर आई डी से कराते है तो आपको क्या – क्या फायदे होते है और अगर आपको बोल दिया जाएँ की आप बिना 10 लोगों के रजिस्ट्रेशन कराएँ सभी बेनिफिट ले सकते है तो आपको क्या – क्या फायदे होंगे |
ज्यादातर लोग मेरे से बोलते है की एसपी सर, मैं सब कुछ कर सकता हूँ बस ये 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा | आप मुझे फ़ोन पर ही सब कुछ बता दीजिये, मेरे पास विडियो देखने के लिए समय नहीं है | मैं वेबसाइट पर पढ़कर जानकारी नहीं ले सकता हूँ कि मुझे क्या – क्या करना है और मुझको क्या – क्या फायदे मिलेंगे आप मुझे सीधा फ़ोन पर ही बता दो कि क्या – क्या काम करना है | अगर आप मेरी इन 3 बातों को मान लेते है तो मैं बहुत अच्छा काम कर सकता हूँ और खूब पैसे भी कमा लूँगा |
तो आज हम जानेंगे की अगर आप संस्था के नियमानुसार इन तीन कामों को करते है तो आपको क्या – क्या फायदे होंगे और आप कितना पैसा कमा लेंगे और यदि आप संस्था द्वारा बनायें इन तीन नियमों का पालन नहीं करते है तो आपको क्या – क्या फायदे होंगे |
यदि आप और आपकी टीम संस्था के इन 3 नियमों का पालन करते है तो :-
संस्था के साथ काम करने और पैसे कमाने के लिए सभी के लिए 3 नियम है जिनको अगर आप फॉलो करते है तो संस्था से आपके द्वारा किये गए काम का पैसा मिलता है और अगर नहीं करते है तो आप कुछ भी काम करों, कितनी भी मेहनत करों, संस्था की तरफ से आपको एक भी रुपया नहीं मिलता है | तो सबसे पहले जानते है वो 3 नियम क्या है –
1. सभी को अपने रिफरेन्स से 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है |
2. सभी को संस्था के चैनल्स पर पड़ी हुई सभी विडियो को देखना जरूरी है |
3.सभी को संस्था की वेबसाइट पर पड़ी हुई सभी ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना जरूरी है |
अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको कोई बेनिफिट या पैसे नहीं मिलेंगे | चाहे आपने कितना भी काम किया हो या मेहनत की हो |
अगर आप ऊपर बताएं सभी काम करते है तो संस्था की तरफ से आपको क्या – क्या मिलता है ?
1. यदि आप और आपकी टीम 10 – 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको और आपकी टीम के सभी लोगों को 2 – 2 करोड़ रुपये मिलता है |
2. यदि आप और आपकी टीम के सभी लोग संस्था के चैनल्स की सभी विडियो देखते है तो आपको और आपकी टीम के सभी लोगों को 4 – 4 करोड़ रुपये मिलता है |
3. यदि आप और आपकी टीम के सभी लोग संस्था की सभी वेबसाइट को रोज विजिट करते है तो आपको और आपकी टीम के सभी लोगों को 4 – 4 करोड़ रुपये मिलता है |
जीहाँ यदि आप संस्था द्वारा बनायें इन तीन नियमों का पालन करके केबल अपना और अपने रिफरेन्स से 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन कराकर इस संस्था से 10 करोड़ रुपये प्राप्त कर लेते है | ऊपर बताया गया कोई भी काम ऐसा नहीं है जिसको करने में कोई परेशानी हो और आप बड़े ही आराम से 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन कराकर, विडियो देखकर और वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त करके 10 करोड़ रुपये कमा सकते है |
अब बात करते है उन लोगों की जो ये कहते है की सर हमें बिना रजिस्ट्रेशन किये ही सभी काम दे दिए जाएँ –
यदि संस्था आपको सिर्फ आपका रजिस्ट्रेशन कराकर ही आपको सभी काम दे देती है जैसे :-
1. आप बिना 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन कराएँ विडियो डालकर पैसे कमा सकते है |
2. आप बिना 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन कराएँ ब्लॉग्गिंग कर सकते है |
3. आप बिना 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन कराएँ ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग का काम कर सकते है |
4. आप बिना 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन कराएँ विडियो उपलोड करने का काम कर सकते है |
5. आप बिना 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन कराएँ ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने का काम कर सकते है |
ऊपर बताएं हुए ये वो 5 काम है जिनको आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपने घर से ही कर सकते है | और इन्ही कामों को वो लोग करते है जो 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन करते है | तो सभी लोग 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन जल्दी नहीं करा पाते है या कराना ही नहीं चाहते है या उनको बहुत समय लग जाता है अपना काम शुरू करने में – अब यदि आपको पहले ही दिन से ये सभी काम करने की छूट दे दी जाएँ तो आपकी इनकम कितने रुपये महीने होगी |
अगर सभी लोग संस्था में सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन करते है और ऊपर बताएं हुए काम की जानकारी उनको संस्था में बुलाकर दे दी जाएँ या फोन करके दे दी जाएँ तो आपकी कमाई कितने रुपये महीने होगी |
इसका सही जबाब है की आप 1 रूपया महिना भी नहीं कमा सकते है ऊपर बताएं सभी काम करके भी | आप चाहे जीतनी विडियो अपलोड करलेना या चाहे जितने ब्लॉग लिख लेना आपको 1 भी पैसे की इनकम नहीं होगी |
ऐसा क्यों होगा –
1. विडियो बनाने या अपलोड करने से कोई इनकम नहीं होती है विडियो के चलने से इनकम होती है, जब किसी के लिए विडियो देखना जरूरी ही नहीं है तो कोई आपकी विडियो को क्यों देखेंगा | इसलिए आपकी विडियो पर कोई व्यूज नहीं आएंगे और आपको 1 भी पैसा नहीं मिलेगा |
2. ब्लॉग लिखने से कोई इनकम नहीं होती है जब तक आपके ब्लॉग को लोग नहीं पढेंगे | जब ब्लॉग पढ़ना जरूरी नहीं है तो कोई आपके ब्लॉग को क्यों पढ़ेगा |
3. ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग के काम से भी आपको 1 भी पैसे की इनकम नहीं होगी, क्योंकि जब कोई किसी का रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराएंग तो आपके पास ऑनलाइन फॉर्म कहाँ से आयेंगे |
4. विडियो अपलोड करने के काम से भी आपको 1 भी पैसे की इनकम नहीं होगी क्योंकि जब लोगों की विडियो से कोई कमाई ही नहीं होगी तो वो आपसे विडियो क्यों अपलोड कराएँगे |
5. ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से भी आपको कोई इनकम नहीं होगी | क्योंकि जब लोगों को ब्लॉग से इनकम नहीं होगी तो वो ब्लॉग लिखेंगे ही क्यों ?
तो देखा आपने अगर संस्था सभी को बोल दे की आपको किसी का रजिस्ट्रेशन नहीं करना है, आपको कोई भी विडियो नहीं देखनी है और आपको कोई भी ब्लॉग पोस्ट पढ़ने की जरूरत नहीं है तो आपकी या किसी और की एक भी पैसे की कमाई नहीं होगी | क्योंकि पैसे केबल 2 चीजों से कमते है जो आपको और आपकी टीम को मिलते है –
1. विडियो से – जब आप और आपकी टीम रोजाना विडियो देखते है तो विडियो पर ज्यादा व्यूज आते है और उससे संस्था की कमाई होती है, उसी कमाई में से विडियो बनाने वाले को और विडियो देखने वाले को पैसे मिलते है |
2. ब्लॉग से – ऐसे ही जब आप और आपकी टीम रोजाना ब्लॉग पढ़ते है तो उससे कमाई होती है जो आपको मिलती है |
ऊपर बताएं हुए दोनों कामों को करने के लिए हमारे पास ज्यादा से ज्यादा लोग होने चाहिए तभी संस्था की और आप सब की विडियो पर ज्यादा व्यूज आयेंगे और आपके ब्लॉग को ज्यादा लोग पढेंगे जिससे कमाई होगी और आपको मिलेगी | यदि आप या कोई और किसी का रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराएंग तो विडियो देखने और ब्लॉग पढ़ने वाले लोग कहाँ से आयेंगे और इनकम कहाँ से होगी | जब इनकम ही नहीं होगी तो आपको पैसा कहाँ से मिलेगा |
विडियो देखने का 100 रुपये घंटे कैसे मिलता है ?
यदि आप विडियो देखकर 100 रुपये घंटा कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको अपना लेवल – 2, पूरा करना होता है | जब तक आपका लेवल – 2 ( प्रमोटर ) पूरा नहीं होता है तब तक आप विडियो देखकर 100 रूपए घंटा नहीं कमा सकते है | अब ऐसा क्यों ? विडियो देखने का रजिस्ट्रेशन करने से क्या समबन्ध है ?
यदि कोई व्यक्ति 1 घंटा विडियो देखता है तो उससे 1 रुपये की ही कमाई होती है, जिसमें से 90 पैसे संस्था उस व्यक्ति को देती है जिसकी विडियो होती है और 10 पैसा उसको देती है जिसने 1 घंटे आपकी विडियो को देखा है | तो फिर विडियो देखने वाले को 100 रुपये घंटे कैसे मिलता है ?
जब आप विडियो देखकर पैसे कमाते है तो उस समय आपका लेवल – 2 पूरा हो चूका होता है और आपकी टोटल टीम 1000 लोगों की हो चुकी होती है | यदि 1000 लोग 1 घंटे तक विडियो देखते है तो उससे 1000 रुपये की कमाई होती है, जिसमें से 900 रुपये विडियो बनाने वाले को और 100 रुपये विडियो देखने वाले को मिलता है | लेकिन यहाँ पर 1000 लोगों में से केबल आपने ही अपना लेवल – 2 पूरा किया होता है | इसलिए उन 1000 लोगों के देखने से भी जो इनकम होती है वो आपको ही मिलती है | इस प्रकार ( 1000×0.10=100 ) आपको 100 रूपए घंटा विडियो देखने का मिलता है | इसप्रकार आपकी टीम आपके लिए काम करती है | जितनी ज्यादा बड़ी आपकी टीम होगी उतने ज्यादा घंटे विडियो देखेगी और आपको उतना ज्यादा पैसा मिलता रहेगा |
यदि आप किसी का रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराते है तो आपको केबल 10 पैसे प्रति घंटा मिलेगा जिससे अगर आप 24 घंटे भी विडियो देखते है तब भी आपको केबल 2 रुपये 40 पैसे की ही कमाई होगी |
इसलिए यदि आप चाहते है की मुझे इस संस्था से 10 करोड़ रुपये कमाने है तो संस्था द्वारा जो नियम बनायें है उनका पालन कीजिये और यदि आप चाहते है की मुझे तो कोई इनकम नहीं करनी है, मुझे पैसे की जरूरत ही नहीं है तो आप अपनी मर्जी से कुछ भी बहाने बनाकर अपना समय ख़राब कर सकते है और पूरी जिन्दगी गरीबी में काट सकते है |
अब आप समझ गए होंगे की इनकम होगी तो आपको पैसे मिलेंगे और इनकम नहीं होगी तो आपको भी पैसे नहीं मिलेंगे | अगर आपका कोई सुझाव या विचार है तो मुझे नीचे कमेंट में लिखकर जरूर बताएं |
नीचे दी हुई पोस्ट को भी पढ़िए
सिर्फ 7 स्टेप में 2 करोड़ कमाये | आप गारंटी से कमा सकते है | सिर्फ एक बार विश्वास करके काम कीजिए |
अपने मोबाइल से कमाए 10 हजार रुपये रोज |
ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग या टाइपिंग करके कमायें लाखों रुपये महिना |
गरीब लोगों को पैसे बाँटने की नौकरी, सैलरी 30 हजार रुपये महिना |
SPLCASH ID से 4000 रुपये को कैसे निकालें ?
10 बेरोजगार बताने का मिलेगा 2 करोड़ रुपये !
विडियो देखिये :-
मेहनत करोगे तो गरीब ही रहोगे ! अब ऐसे कमाओं खूब पैसा !
Very good
बहुत अच्छा सर जी। Good information.
Very good information
No Coment
Very nice information
बहुत सुन्दर ब्लॉग पोस्ट है।
Nice blog post.
बहुत अच्छी जानकारी है।
बहुत अच्छा सुझाव दिया है।
Very good sir thank u
सर SPL Partner program मे विडियो देखने का
और blog पढ़ने का पैसा मिलता है क्या 10 लोग को
जोडना पड़ता है
Sir ap ke har baat thik ha magar mere ko abhi 5din he hoi ha me video bhi dakh reha hu aur bloge bhi padh reha hu aur whatsapp aur Facebook pe share bhi ker reha hu magar abhi tak koi response nahi mila