Tuesday, December 3, 2024
HomeCAREERSPLCWO के साथ सफलता कैसे प्राप्त करें? How to Get Success with...

SPLCWO के साथ सफलता कैसे प्राप्त करें? How to Get Success with SPLCWO?

समाज सेवी संस्था के साथ जुड़कर सफल होना बहुत ही आसान होता है | लेकिन तब जब आपका हृदय भी समाज की सेवा करने का हो | यदि आप सच्चे मन से समाज की सेवा करना चाहते है तो सफलता पाना कोई मुस्किल काम नहीं है | आपकी समाज की सेवा करने की इच्छा ही आपको आपके जीवन में सफल बना देगी |

SPLCWO के साथ सफलता कैसे प्राप्त करें? How to Get Success with SPLCWO?

आपने एक कहावन तो सुनी ही होगी जो एक महान MOTIVATIONAL स्पीकर ने बोला है –

अमीर लोग कोई अलग काम नहीं करते है | वो हर काम को अलग तरीके से करते है ||  शिव खेड़ा ||

ये दो लाइन शिव खेड़ा जी की है | जिन्होंने एक से बड़कर एक किताब लिखी है जिनको पढ़कर आज लाखों लोगों ने अपनी जिन्दगी को बदला है | इन दो लाइन को पढ़ाने का मेरा तात्पय केबल इतना ही है | अगर आपको सफलता चाहिए तो आप ये मत सोचिये की आपको कोई अलग काम करना होगा | आप अगर अलग काम की तलास में रहेंगे की कोई ऐसा काम मिले जो मुझे अमीर बना दे तो आपको आपके पूरे जीवन में ऐसा कोई काम नहीं मिलेगा |

आपको अपना काम बदले की जरूरत नहीं है | आपको केबल ये जानने की की जरूरत है की जो भी काम आप अभी करते है | उसको आप कैसे और बेहतर तरीके से कर सकते है | जिस तरीके से कोई और नहीं करता है |

अपनी अलग पहचान बनाये | Create your own identity.

अगर आपको अपने जीवन में कामयाब होना है तो आपकी पहचान आपके काम से बननी चाहिए | जब तक आपकी पहचान नहीं बनेगी जब तक आप सफल नहीं हो सकते है | आपको अधिक पैसे कमाने पर ध्यान नहीं देना है | बल्कि ऐसा काम करना है जिससे लोगों में आपकी एक पहचान बनती जाएँ | आपकी पहचान ही आपको अमीर और सफल बनायेंगी |

इस दुनियां में जितने भी अमीर लोग है उन सभी ने कोई न कोई ऐसा काम किया है | जिसकी बजह से आज पूरी दुनियां उनको जानती है | और आज उनकी अपनी एक पहचान बन चुकी है | उनकी पहचान ही तो उनको सफल और अमीर बना रही है |

SPLCWO से अपनी पहचान कैसे बनायें ?

अब बात आती है की आप किस प्रकार आप अपनी संस्था “स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाईजेशन” (SPLCWO) से एक पहचान बना सकते है | ये संस्था सभी को अपनी पहचान बनाने का मौका देती है | जिसके लिए संस्था के अपने अनेक प्लेटफार्म है |जिनके द्वारा आप अपने छुपे हुए टेलेंट को जनता तक पहुंचा सकते है | यदि आपका टेलेंट जनता को पसंद आता है तो आपके पास पैसे भी आना शुरू हो जायेगा | जिससे आपकी एक पहचान भी बन जाएगी और आपको अमीर बनाने के लिए पैसा भी मिल जायेगा |

संस्था के 24 YouTube चैनल है और 12 वेबसाइट है | जिनके द्वारा आप अपने काम को जनता तक वीडियो बनाकर या ब्लॉग पोस्ट लिखकर पहुंचा सकते है | यदि आप इस प्रकार के प्लेटफार्म को तैयार करेंगे तो उसमें आपका बहुत पैसा लगेगा और समय भी व साथ में आपको बहुत लोगों को अपने प्लेटफार्म से जोड़ना पड़ेगा | लेकिन यहाँ पर संस्था की तरफ से संस्था के साथ जुड़े लोगों को सब कुछ फ्री में मिल जाता है और आप पहले ही दिन से अपने टेलेंट को वीडियो और ब्लॉग के द्वारा दिखा सकते है और अपनी इनकम शुरू कर सकते है |

संस्था के साथ जुड़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कीजिये |

SPL STUDY रजिस्ट्रेशन लिंक
SPLCASH रजिस्ट्रेशन लिंक

RELATED ARTICLES

55 COMMENTS

  1. इस पोस्ट मे संस्था की अच्छी जानकारी दी गई है इसे पढ़कर ज्यादा से ज्यादा लोग जूड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular